पौड़ी, जुलाई 3 -- बदरीनाथ हाईवे और श्रीनगर तहसील के अधीन आने वाले बगवान लगा चोपड़ा में लीज पर दी गई भूमि का समतलीकरण नियमों के तहत नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया है। इस मामले में ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने एसडीएम श्रीनगर को जांच कर मामले में रिपोर्ट देने को कहा है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में एसडीएम श्रीनगर से भी शिकायत की गई थी पर जिस पर एसडीएम ने मौके पर कार्य को रुकवा दिया है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि जो भूमि लीज पर ली गई है उसी पर कार्य हो और ग्रामीणों की आस-पास की गौ चौरान से लेकर ग्राम संचायती भूमि को किसी तरह का नुकसान न हो। ग्रामीणों का कहना है कि लीज भूमि पर मशीन से समतलीकरण के काम से ग्रामीणों की अन्य भूमि को भी नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...