बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- जिलाधिकारी ने संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की योजना तैयार करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्पष्ट विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार के माध्यम से भारत सरकार को भेजी जाएगी, इसलिए अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपद के अंतर्गत कुल पुलिस बल, सुरक्षा अधिकारी और उपलब्ध संसाधनों का विवरण मांगा। जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों, विशेषकर वन क्षेत्रों, नदियों और जल निकायों के निकट स्थित आर्सेनिक,फ्लोराइड प्रभावित स्थलों की सूची मांगी। सरकारी, गैर-सरकारी, स्वास्थ्य सेवाओं, खाद्य गोदामों और धार्मिक स्थलों जैसे असुरक्षित, अति महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की जानकारी भी मांगी। किसी भी आपात स्थिति के लिए भोज...