मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मतदाता संवाद दिवस पर बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में उच्च माध्यमिक विद्यालय मुखर्जी सेमिनरी हरिसभा चौक के सभाकक्ष में चुनाव पाठशाला का आयोजन हुआ। इसमें डीएम ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान तथा मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दी। डीएम ने कम मतदान प्रतिशत वाले पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने को कहा। इसके लिए ऐसे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर शिक्षा विभाग, जीविका एवं आईसीडीएस को जागरूकता अभियान चलाने को कहा। विशेषकर युवाओं व महिलाओं को जागरूक होने तथा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, विलोपित करने तथा शुद्धिकरण के लिए आयोग द्वारा विहित प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के बारे में जानकारी देन...