बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य थे। डीएम ने राजनीतिक दलों को बताया कि भारत निर्वाचन आयेग के निर्देशानुसार जिन-जिन मतदान केन्द्रों पर 1200 से अधिक मतदाता है, वहां पर सहायक मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव भेजा जाना है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में अब तक किये गये कार्यो से सभी को अवगत कराया गया। ईवीएम का रैंडमाइजेशन आज बेगूसराय। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के क्रम में 11 अक्टूबर को एनआईसी बेगूसराय में जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपयोग के ...