बगहा, जुलाई 9 -- नौतन। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार नौतन प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इस कार्य में लगे कर्मियों से उन्होंने कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली। संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह को सख्त निर्देश दिए कि दो दिनों के अंदर पुनरीक्षण के कार्य में सुधार व तेजी लाने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि अगर सही तरीके से काम नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज की जाएगही। जिलाधिकारी के प्रखंड कार्यालय पहुचते ही कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। डीएम बीएलओ के साथ किसान भवन में पहुंचे वहां भी कार्यरत कर्मियों से कई जानकारी ली। बीएलओ के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर डीएम नाराज होकर वहां से पांच मिनट में ही बाहर निकल गए। मौके पर सीओ अल्का कुमारी, एमो प्रदीप झा, बीपीआरओ प्र...