आरा, जुलाई 9 -- शाहपुर। जिले के शाहपुर प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा डीएम तनय सुल्तानिया ने लिया। डीएम ने कार्यों में तेजी लाने पर विशेष रूप से जोर दिया। पुनरीक्षण कार्य में लगाये गये सभी पदाधिकारियों व कर्मियों से जांच-पड़ताल की। साथ ही निर्देश दिया कि गहन पुनरीक्षण के काम में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतनी होगी। डाटा अपलोड में तेजी लाने की बात बताई गई। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सभी पदाधिकारियों को टास्क सौंपा। मौके पर डीडीसी गुंजन सिंह, जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार, बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रीति कौशल, शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मार्कंडेय सिंह, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत, डीएम स्टेनो आनन्द कुमार, एसडीएम के स्टेनो सत्येन्द्र कु...