विकासनगर, सितम्बर 30 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिलामुख्यालय से करीब 75 किमी दूर विकासखंड कालसी के सुदूरवर्ती क्षेत्र उटैल के बैसोगिलानी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 166 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 56 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को प्रशासनिक अमले संग डीएम बंसल उटैल-बैसोगिलानी पंहुचे, जहां उन्होंने शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं। पानी की शिकायतें मिलने पर डीएम ने जलसंस्थान, पेयजल निगम के अधिकारियों को मौके पर दौड़ाया और आधे घंटे में रिपोर्ट मांगी। इस दौरान डीएम ने उटैल निवासी गरीब जौहर सिंह का 15 हजार का बिजली बिल माफ कर रायफल फंड से भ...