भागलपुर, जून 29 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएम नवल किशोर चौधरी शनिवार दोपहर नाथनगर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। उस समय ट्राइसम भवन में विशेष गहन प्रोटेक्शन का कार्यक्रम के तहत बीएलओ का प्रशिक्षण चल रहा था। डीएम ने उक्त ट्रेनिंग संबंधित जायजा लिया और बीडीओ शालिनी कश्यप को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। डीएम ने बताया कि प्रत्येक वोटर का डिटेल वेरीफिकेशन किया जा रहा है। जिनका जन्म जुलाई 1987 से पहले हुआ है उनका कोई एक जन्म प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा तो मान्य है। जिनका 1987 के बाद और 2004 के बीच का जन्म है उनके माता या पिता दोनों मे से एक का ईपिक कार्ड लगेगा। जिनका जन्म 2004 के बाद का है उनका माता और पिता दोनों का ईपिक कार्ड व अन्य कागजात आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...