अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ पप्पी रानी को डीएम निधि गुप्ता वत्स ने शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि बाकी बीएलओ को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। डीएम के मुताबिक जिले में सर्वप्रथम 40-विधानसभा क्षेत्र नौगावां सादात के मतदेय स्थल संख्या-260 प्राथमिक विद्यालय युसुफपुर मजरा आलमपुर कैच की बूथ लेवल ऑफिसर पप्पी रानी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कुल 537 मतदाताओं में से 537 मतदाताओं के गणना पत्र वितरण व संकलित कर बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज भी कर दिए। यह उपलब्धि जिले में सर्वाधिक है। डीएम ने पप्पी रानी के कार्य की प्रशंसा की। कहा कि ऐसे सभी बीएलओ जो ससमय शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करेंगे, सभी को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एडीएम गरिमा सिंह भी मौ...