सहरसा, जुलाई 12 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। मतदान पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीएम दीपेश कुमार ने गुरूवार की शाम प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर उपस्थित बीएलओ से कार्य के बारे में जानकारी ली। डीएम ने बीएलओ को कार्य में तेजी लाने की बात कही ताकि समय से कार्य पूरा हो सके। डीएम ने बताया कि वर्तमान समय में कार्य गति धीमी होने के कारण जिला की स्थिति इस कार्य में नीचे है इसलिये इसका प्रतिशत बढ़ाने के लिये ईमानदारी पूर्वक कार्य हो। डीएम ने बीडीओ रोहित कुमार साह से भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...