जौनपुर, नवम्बर 13 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने गुरुवार को विकास खंड रामनगर मुख्यालय पर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के साथ बैठक कर एसआईआर कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होना जरूरी है। उन्होंने सभी बीएलओ को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त एसडीएम अजय उपाध्याय और खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी भी मौजूद रहीं। उन्होंने बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए मतदाता सूची के ऑनलाइन अद्यतन प्रक्रिया, घर-घर सत्यापन तथा नए मतदाताओं के पंजीकरण की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्...