कन्नौज, नवम्बर 5 -- तिर्वा, संवाददाता। 197 विधानसभा में चल रही विशेष प्रगाण पुननिरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ के कार्यों के प्रगति की जिलाधिकारी ने तहसील पहुंचकर समीक्षा की। जिसमें इस कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। बुधवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने तहसील पहुंचकर एसआईआर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बीएलओ घर-घर पहुंचकर गणना प्रपत्र को वितरीत कर उनसे जमा कराएं। जिससे तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि 487 बीएलओ कार्य कर रहे हैं। सभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर उनको भरवा रहे हैं। सभी बीएलओ के सुपरवाइजर समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...