मऊ, अगस्त 5 -- मधुबन। सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने हाहानाला पहुंचकर बाढ़ का जायजा लिया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना, तथा समाधान के लिए एसडीएम मधुबन राजेश कुमार अग्रवाल को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जलस्तर बढ़ता है तो इसके जद में आने वाले बाढ पीड़ितों को शरणालय गृहों पर संरक्षित किया जाए। उधर, पानी के जद में आने के बाद संबंधित पुरवों पर नावों को लगाने तथा बाढ़ चौकिया को सक्रिय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने चेताया कि बाढ़ से बचाव में किसी प्रकार की शिथिलता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...