अररिया, फरवरी 18 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर में बन रहे निबंधन कार्यालय के कार्यों का जायजा जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को लिया। उन्होंने 2-3 दिनों में कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में वीरपुर में निबंधन कार्यालय शुरू करने की घोषणा हुई थी। जिसके बाद यहां युद्धस्तर पर कार्य किया गया है और 2-3 दिनों में जो भी बचे हुए कार्य है उसे पूरा कर लिया जाएगा। भवन तैयार होने के बाद विभाग को सूचित किया जाएगा, जिसके बाद विभाग द्वारा जो भी तिथि निर्धारित की जाएगी उस दिन से निबंधन कार्यालय शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि पूर्व में यह भवन अनुमंडल कार्यालय के रूप में कार्यरत था और वर्तमान में खाली पड़ा था, जिसका 5.50 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है...