रुद्रपुर, अप्रैल 16 -- रुद्रपुर। जनपद में गेहूं फसल की उत्पादकता जांच के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राजस्व ग्राम जयनगर पहुंचकर फसल कटाई का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत एवं फसल की उपज का अनुमान लगाने के लिए बुधवार को तहसील रुद्रपुर के राजस्व ग्राम जयनगर में डीएम ने काश्तकार गोपाल सिंह के खेत में जाकर स्वयं गेहूं काटकर फसल कटाई का शुभारंभ किया। इसमें 43.30 वर्ग मीटर त्रिभुजाकार प्लॉट में 25.200 किलोग्राम गेहूं उपज प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि फसल कटाई प्रयोग पूरे जनपद, प्रदेश, देश में सरकार द्वारा कराए जाते हैं। इस क्रॉप से मिलने वाले आंकड़ों से फसल बीमा, खाद्य नीति निर्धारित की जाती है। क्रॉप कटिंग में एसडीएम मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, सहायक भूलेख अधिकारी मदन बिष्ट, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राधे सिं...