कौशाम्बी, अप्रैल 4 -- सदर तहसील के गौरा ग्रामसभा में शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने फसल कटवाकर गेहूं की उपज का जायजा लिया। इस दैरान उन्होंने किसान सुरेश को माला पहनाते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। गौरा निवासी कृषक सुरेश के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग डीएम ने सीसीई एग्री ऐप से कराया। इस मौके पर उन्होंने किसानों और ग्रामीणों को क्रॉप कटिंग की महत्ता को बताते हुए कहा कि प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी का आकलन और कृषक की क्षतिपूर्ण का आकलन भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत हुए क्रॉप कटिंग से ही होता है। उन्होंने उपस्थित किसानो को फसल बीमा योजना एवं क्रॉप कटिंग की महत्ता के बारे में जागरूक भी किया। क्रॉप कटिंग क्षेत्र में उपज-23.290 किग्रा अर्थात् 53 कुंतल प्रति हेक्टेयर हुआ, जो बेहतर उपज...