किशनगंज, जून 15 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया, मो आसिफ बीडीओ पोठिया को आयुष्मान कार्ड वर्क में उत्कृष्ट योगदान को लेकर डीएम विशाल राज ने शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया। जिसे लेकर लोगों में हर्ष का माहौल है। पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों में पिछले से 26 मई से 03 जून तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य बड़ी पैमाने पर शुरू किया गया था। कार्ड बनाने को सफल बनाए जाने के लिए प्रखंड तथा अस्पताल के तकरीबन 250 कर्मियों को लगाया गया था। इस कार्य शतप्रतिशत सफल बनाने में बीडीओ मो आसिफ का अहम योगदान रहा,बीडीओ मो आसिफ की कार्यकुशलता से लक्ष्य से अधिक आयुषान कार्ड बनाने का प्रखंड के लोगो को लाभ मिला। जिसे लेकर डीएम विशाल राज ने उत्कृष्ट कार्य को डीएम विशाल राज ने दोनो अधिकारी बीडीओ मो आसिफ तथा प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डा.मो श...