हरदोई, अप्रैल 12 -- हरदोई। पांच प्रतिशत से अधिक बिना अनुमति फीस बढ़ाने वाले स्कूलों की जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निर्धारित दुकानों से किताबें-कॉपियां खरीदने का दबाव, प्रिंट रेट से अधिक वसूली, और जीएसटी बिल न देने की शिकायतों पर पुस्तक विक्रेताओं को तलब किया गया। इनकी जांच के लिए विशेष दल गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी ने कहा कि जांच समयबद्ध हो और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो। महासचिव दानिश किरमानी, संरक्षक राकेश पाण्डेय ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...