पीलीभीत, सितम्बर 7 -- देवहा नदी के पानी के बहाव की चपेट में आने से पावर ग्रिड के टावर क्षतिग्रस्त होने के मामले में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बरेली में पावर ग्रिड के डीजीएम को पत्र लिख दिया है। वहीं, एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मामले की जानकारी लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी। बताया गया कि पावर ग्रिड के टावर से जिले में आपूर्ति का कोई ताल्लुक नहीं है। बीसलपुर क्षेत्र के मुसेली और बरेली के भुता के पास स्थित पावर ग्रिड की लाइन का टावर तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी जानकारी होने के बाद डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने एसडीएम नागेंद्र पांडे से रिपोर्ट ली। बताया गया कि बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि पावर ग्रिड से संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला है। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचने का प्रयास किया पर देवहा नदी की बाढ़ के...