रामपुर, मई 20 -- शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम जोगिंदर सिंह ने एसपी विद्यासागर मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी के साथ शहर के पहाड़ी गेट स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। पहाड़ी गेट स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड पर एक आकर्षक पार्क विकसित करने की योजना प्रशासनिक स्तर से तैयार की जा रही है। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश देकर कहा कि वह ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए निर्धारित भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जे एवं अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाएं। साथ ही यहां डाले जा रहे कूड़े का भी निस्तारण कराएं। इस स्थान पर पार्क विकसित होने से आसपास के लोगों को बेहतर वातावरण मिलेगा साथ ही कूड़े के कारण आमजन को हो रही समस्या का भी समाधान हो सकेगा। इसके बाद उन्होंने नगर पालिका द्वारा गन्...