भदोही, नवम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। शहर में शनिवार को डीएम शैलेष कुमार रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जलालपुर एवं हरियांव में गए। वहां पर दो बड़ी जमीनों की रजिस्ट्री का मौके पर मुआवजा किया। इस दौरान कुल 39.78 लाख रुपये की स्टाम्प चोरी पकड़ी गई। संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने जिले के बड़े विलेखों में से दो विक्रय विलेख का स्टांप देयता की दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण किया। शहर के जल्लापुर स्थित आराजी संख्या 52 रकबा 1290 वर्ग मीटर आवासीय/अकृषक भूमि प्रतिफल 11655000 एवं बाजारी मूल्य मूल्यांकित कर गत माह दो सितम्बर को पंजीकृत कराया गया था। जिसमें 81 लाख छह स्टाम्प शुल्क अदा किया गया। स्थल निरीक्षण में विकृत संपत्ति 3-9 मीटर चौड़े इंटरलॉकिंग रास्ते पर पाई गई। जिसमें 174.5 मीटर बाउंड्री वाल निर्मित...