सासाराम, जनवरी 8 -- सासाराम। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम उदिता सिंह ने गुरूवार को नौ लोगों की समस्याएं सुनीं। अनीष कुमार सिंह सासाराम द्वारा नये अल्ट्रासाउड रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया गया। जिसे सिविल सर्जन को अग्रसारित किया गया। वीरेन्द्र प्रसार गुप्ता पैक्स अध्यक्ष बरांव कला डेहरी द्वारा पैक्स व मिल की समस्या के संबंध में आवेदन दिया गया। जिसे जिला सहकारिता पदाधिकारी को भेजा गया। असतोरना कुमारी पिता रामजी पांडेय ग्राम सोनहर द्वारा होम गार्ड मेधा सूची में सुधार के संबंध में आवेदन दी गई। जिसे निष्पादन के लिए समादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी को भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...