दरभंगा, नवम्बर 7 -- अलीनगर। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से ही शांतिपूर्ण माहौल में आरंभ हुआ मतदान बेहतर माहौल के बीच देर शाम को संपन्न हुई। इसमें 62.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर बेहतर सरकार गठन में वोट की चोट मारा। इसमें 54.74 प्रतिशत पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए 70.70 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 102598 मतदाताओं में 63986 लोगों ने मतदान किया। वहीं, 53583 पुरुषों में 29334 (54.74 प्रतिशत) और 49014 महिला में 34652 (70.70 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। प्रशासनिक अधिकारी शांति व्यवस्था को बनाए रखने में अपने स्तर से किसी भी प्रकार की कमी नहीं रख रहे थे। आम लोग भी आपसी भाईचारे की माहौल के बीच मतदान करते रहे। सुबह से मत प्रतिशत की रफ्तार ज्यादा देखी गई। दोपहर दो बजे के बा...