रामपुर, जनवरी 6 -- डीएम व एसपी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एन कार्ड की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में डीएम ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पूर्व मे किए गए कार्यों की समीक्षा की। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि जनपद में सतत रूप से मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाती है व नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि जनपद में डीआईओएस और बीएसए के सहयोग से स्कूल, कालेज में नव-युवाओं को ड्रग्स के विरूद्ध नशा मुक्ति हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर, बैनर, स्लोगन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और उन्हें नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त ग्रामों में जगह-जगह चौपाल लगाकर जनता को नशे के विरूद्ध जागरूक करते हुए युवाओं को...