सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खनन से भरा डंपर कार पर पलटने पर हुई एक ही परिवार के सात लोगों की मौत के मामले में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जांच कमेटी का गठन किया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह और एसपी ट्रैफिक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्ताव को जांच सौंपी है। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। दोनों अधिकारी जल्द जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बजरी से भरा डंपर ओवरलोड नहीं था और उसके कागजात भी पूरे थे। ट्रक मुजफ्फरनगर जा रहा था। वहीं, मृतकों की कार के कागजात भी पूरे मिले हैं। डंपर चालक पुलिस हिरासत में है। प्रशासन पीडि़त परिवार की हर संभव मदद करेगा। इसके अलावा एनएच के अधिकारियों के साथ घटनास्थल ...