कानपुर, मार्च 13 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पत्नी रश्मि सिंह के साथ गुरुवार को स्पास्टिक केंद्र के बच्चों के साथ होली मनाई। इस अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जूनियर कक्षा के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने वाद्य यंत्र पर बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी बजाकर मन मोह लिया। संस्था के सीनियर दिव्यांग छात्रों ने बृज की होली नाटक की प्रस्तुति की। प्री स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने भगवान कृष्ण, राधा और उनके भक्तों के बीच के प्रेम को अपने नृत्य में दिखाया। इसके बाद स्पास्टिक बच्चों ने होरी खेले रघुवीरा अवध में, होरी खेले रघुवीरा... के गीत पर डांस किया। दिव्यांग तरुण में होली के गीत होली आई रे रंग बिरंगी होली आई रे प्रस्तुत किया। अंत में बच्चों ने मन में है विश्वास, पू...