चम्पावत, जून 27 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशा उन्मूलन शपथ दिलाई। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभागों के माध्यम से युवाओं, छात्र-छात्राओं और आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने को कहा। इसके अलावा जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने गौरलचौड़ मैदान में खिलाड़ियों, युवाओं और खेल विभाग के अधिकारियों को भी नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...