पीलीभीत, मई 26 -- हरीपुर रेंज के गांव खिरकिया बरगदिया में रविवार की शाम करीब तीन बजे गांव की रहने वाली लौंगश्री पर बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और हंगामा करने लगे। देर शाम डीएम ज्ञानेंद्र सिंह जानकारी लगने पर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने मुआवजा सहित कई मांगों को रखा। डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि शासन की ओर से तय मुआवजा को दिलाया जाएगा। डीएम ने डीएफओ को जंगल किनारे तार फेसिंग कराने के निर्देश दिए। डीएम के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण माने और इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई की। ज्ञानेंद्र सिंह, डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर गए थे और ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों की कई मांगे थीं। डीएफओ को निर्देश दिए हैं। अलावा मानव वन्यजीव की घटनाओं को लेकर व्यापक स्तर पर कार्रव...