कौशाम्बी, जुलाई 30 -- मंझनपुर, संवाददाता जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए। आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की थाना से रिपोर्ट आने पर डीएम ने यह कार्रवाई की है। जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार को ज्ञान सिंह पुत्र मुलायम सिंह निवासी डेढ़ावल, पश्चिमशरीरा की दो नाली बंदूक को निरस्त किया। साथ ही एसओ पश्चिमशरीरा को निर्देश दिया कि यदि बंदूक आरोपी के पास है तो उसको तत्काल थाना के मालखाना में जमा कराकर रिपोर्ट भेजी जाए। इसी तरह सूर्य प्रकाश मिश्र पुत्र उमाशंकर मिश्र निवासी ग्राम सरवनपुर उर्फ रमसहाईपुर थाना पइंसा की भी दो नाली बंदूक निरस्त की गई। निरस्तीकरण के लिए थाना से रिपोर्ट लगाकर आई थी। चरवा के मजरा केसी का पूरा निवासी रवि मिश्र पुत्र भैयालाल का भी लाइसेंस निरस्त किया गया है। डीएम ने निरस्त...