फिरोजाबाद, अगस्त 15 -- डीएम ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों की समीक्षा की। पीएम सूर्य घर योजना में उदासीनता बरत रहे अरांव, जसराना और नारखी ब्लॉक के बीडीओ और टूंडला, नारखी शिकोहाबाद, अरांव और मदनपुर के बीईओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अधिकारी को चेतावनी दी है। डीएम रमेश रंजन ने सबसे पहले जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 10 कनेक्शन प्रतिदिन अवश्य कराएं। सभी जेई फिल्ड विजिट कर डाटा फीड कराएं। जो जेई खराब प्रदर्शन करेगा, उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराएं। ताकि संबंधित पर कार्रवाई की जा सके। इसके बाद उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा की। जिसमें उन्हें अवगत कराया कि पूरे जिले में कुल 8600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें जसराना में 139, फिरोजाबाद में 288, ...