अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- n सुशासन सप्ताह में दिए जनशिकायतों के गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को डीएम संजीव रंजन तहसील खैर पहुंचे। डीएम ने आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निराकरण कर सुशासन दिवस की सार्थकता सिद्ध करें। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति, विद्युत सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 45 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। शेष प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान ...