रामपुर, फरवरी 5 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है। अधिकारी अब तैनाती मुख्यालय पर ही रात्रि निवास करेंगे। कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुनने के भी निर्देश दिए हैं। डीएम ने अधिकारियों के आवासीय पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी तलब की है।अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैये को लेकर अब तक सवाल उठते रहे हैं। फोन रिसीव न करना एक आदत सी बन गई है। कुछ अधिकारी कार्यालय में भी नहीं बैठते। डीएस ने अधिकारियों से अपने आवासीय पता,मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी की लिखित जानकारी तलब की है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी और कर्मचारी समय से अपने कार्यालय पहुंचेंगे। अनिवार्य रूप से सुबह दस से 12 के मध्य कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतें सुनेंगे। बैठकों और संपूर्ण समाधान दिवस में भी बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्...