मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिले ने कई योजनाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए ए श्रेणी प्राप्त की है लेकिन जिन योजनाओं में प्रगति बी, सी और डी श्रेणी में रही, उस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि अगली बार सुधार दिखाओ, नहीं तो कार्रवाई तय है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जिन 51 मदों/योजनाओं में ए श्रेणी मिली है, वह सराहनीय है, लेकिन जिनमें लापरवाही दिखी है, उसमें तत्काल सुधार लाया जाए। उन्होंने साफ कहा कि जिलावासियों से जुड़ी योजनाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में सीडीओ विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र,...