मोतिहारी, अगस्त 13 -- सिकरहना। विधानसभा चुनाव के तैयारी के मद्देनजर डीएम सौरभ जोरवाल ने मंगलवार को ढाका विधानसभा के लिए ईवीएम कमीशनिंग, वज्रगृह, डस्पिैच सेंटर, वाहन पार्किंग के लिए स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके लिए ढाका प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल के खेल मैदान, ई किसान भवन व प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम के साथ मोतिहारी के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एसडीओ साकेत कुमार, अवर नर्विाचन पदाधिकारी विवेक यादव, बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...