मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सात महीने से 82 शिक्षा सेवकों का मानदेय भुगतान लंबित रखने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने डीपीओ का वेतन रोक कर दिया। उन्होंने डीपीओ माध्यमिक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शुक्रवार को डीएम इस मामले की सुनवाई करेंगे। नव चयनित कुल 82 शिक्षा सेवकों के अक्टूबर, 2024 से मानदेय भुगतान लंबित रहने पर यह कार्रवाई की गई। गुरुवार को गुलाम मुर्तजा एवं अन्य नव चयनित शिक्षा सेवकों ने इस मामले में डीएम को आवेदन दिया। डीएम ने कहा कि इन नव चयनित शिक्षा सेवकों/शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज) को मानदेय का भुगतान नहीं किया जाना अत्यंत ही खेदजनक है। यह भी उल्लेख किया गया कि इस मद में पर्याप्त राशि भी उपलब्ध है, परंतु मानदेय भुगतान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई...