भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। डीएम-एसएसपी ने रविवार देर शाम महिला आईटीआई स्थित सुल्तानगंज के मतदान कर्मियों के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर और बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए पोल्ड ईवीएम रिसीविंग सेंटर का निरीक्षण किया। दोनों पदाधिकारियों ने राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी में भागलपुर और नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर तथा पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर एवं नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पोल्ड ईवीएम के लिए बनाए गए रिसीविंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार बनाए गए काउंटर तथा वहां की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार एवं जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्...