हापुड़, जनवरी 27 -- डीएम प्रेरणा शर्मा ने जिला मुख्यालय परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। संविधान की प्रस्तावना को दोहराया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं एनसीसी की छात्राओं को ट्रैक सूट व मिष्ठान वितरित किए। डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों तथा स्वतंत्रता दिलाने में बलिदान महान पुरुषों को याद करने का समय है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके बाद जिला मुख्यालय परिसर में कैनरा बैंक द्वारा लगाए गए एटीएम मशीन का शुभारंभ किया। एडीएम संदीप कुमार व एडीएम न्यायित ज्योत्सना बंधु ने कहा गणतंत्र पर्व मनाने का उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले महान पुरुषों के योगदान को याद करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी...