चम्पावत, जून 23 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने जिला पंचायत प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। बाद में डीएम ने जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छता से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। आगामी देवीधुरा मेला की तैयारियों के संदर्भ में डीएम ने विशेष रूप से साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, आवागमन, प्रकाश और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और आमजनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...