जौनपुर, अगस्त 8 -- सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर में स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में भ्रस्टाचार के आरोप को लेकर हिंदू इंटर कालेज मुक्ति मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष राधेश्याम श्याम पाण्डेय, महासचिव राजीव कुमार गुप्त राजू व विधिक सलाहकार चन्द्र शेखर शुक्ला का एक प्रतिनिधि डीएम से मिला था। मोर्चा ने जांच की मांग की थी। उसी के आधार पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जिसमें परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अध्यक्ष, वरिष्ठ कोषाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को सदस्य नामित किया गया है। उन्होने आख्या के साथ आगामी 11 अगस्त को समय 4 बजे अपरान्ह जांच समिति को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में उपस्थिति होने को आदेशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...