सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने मंगलवार को शोहरतगढ़ के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलीदापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में 255 बच्चों का नामांकन है, जिसमें 200 बच्चे उपस्थित थे। बच्चे ड्रेस पहने थे। डीएम ने रसोइया को निर्देश दिया कि पूरे ड्रेस में रहे। मिडडेमील मीनू के अनुसार बना हुआ था। भोजन की गुणवत्ता को खाकर चेक किया। गुणवत्ता ठीक पायी। इसके साथ कक्षा दो के छात्र कृष्णा से बातचीत की व गणित का सवाल हल कराया। इसके साथ ही पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर आदि को देखा गया। जिलाधिकारी ने आय-व्यय की फ्लैक्सी लगवाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...