चम्पावत, अक्टूबर 13 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने जीजीआईसी की छात्राओं के संवाद किया। उन्होंने कहा कि सोच बड़ी रखने से सफलता कदम चूमेगी। उन्होंने छात्राओं से कड़ी मेहनत करने को कहा। सोमवार को डीएम ने जीआईसी चम्पावत का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने 11वीं व 12वीं की छात्राओं के साथ विशेष शिक्षण सत्र संचालित किया। उन्होंने छात्राओं को विज्ञान एवं सामाजिक उत्थान विषय के तहत जनसंचार पर निबंध लेखन की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...