कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम अन्तर्गत चार लोगों को जिला बदर कर दिया है। उनके आदेश के बाद आरोपियों में हड़कम्प मच गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन लोगों को जिला बदर किया है उसमें सैनी कोतवाली के अजुहा निवासी चन्द्र प्रकाश पासी उर्फ चुर्रा पुत्र सुखराम, सरायअकिल थाने के बसुहार निवासी मनोज मिश्र उर्फ फुन्नी पुत्र मदन मोहन उर्फ धुन्नी, सदर कोतवाली के थाम्भा निवासी हरिमन उर्फ हिरमल पुत्र श्रीराम व कौशाम्बी थाने के जोगापुर निवासी दिलीप त्रिपाठी उर्फ लाला पुत्र शंकर लाल शामिल हैं। चारो आरोपियों को दो-दो माह के लिए जिला बदर किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई के बाद से सम्बंधित आरोपियों में हड़कम्प मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...