टिहरी, सितम्बर 19 -- डीएम नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को विकास खंड चंबा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने आलाधिकारियों को सड़क सुचारीकरण, बिजली-पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द शुरू करने को निर्देशित किया। अधिकारियों से आपदा प्रभावितों के समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान को भी निर्देशित किया। डीएम ने नागणी-जिजली में रानीचोरी पंपिंग पेयजल योजना, चंबा पंपिंग पेयजल योजना के पाइपों को क्षति की जानकारी ली। ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि लगभग 500 मीटर के 25 पाइपों को क्षति पहुंची है, जिस पर काम शुरू कर दिया गया है तथा दो से तीन दिन में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से बागी-मठियाणा रोड के नीचे ग्राम जिजली में सोनू देवी, कुशलानंद के आवासीय भवनों एवं प्राथमिक विद्यालय तथा सिल्ला सौड़ तो...