सहरसा, जुलाई 4 -- सलखुआ, एक संवाददाता। गुरुवार से सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में मतदाता के घर घर जाकर बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण कार्य शुरू हो गया है। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित स्टीकर भी मतदाताओं के दरवाजे पर चिपकाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपेश कुमार सलखुआ प्रखंड के गौरगामा, मोबारकपुर व माठा गांव पहुँच बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर - घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद ग्रामीण मतदाता से अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की साथ ही गणना प्रपत्र के महत्व के बारे में आवश्यक जानकारी दी। वहीं मौजूद बीएलओ को कहा कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं। साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधि...