फिरोजाबाद, मई 8 -- जनपद में निवेश प्रस्तावों को गति देने के लिए जिलाधिकारी ने एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। कमेटी एमओयू धरातल पर लाने में आ रही समस्याओं को दूर करने का काम करेगी। अपर जिला अधिकारी न्यायक संगीता गौतम को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। एडीएम संगीता गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल ऑफिसर द्वारा निवेश प्रस्तावों की समीक्षा की गई। एडीएम को उपायुक्त उद्योग संध्या ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार एमओयू की प्रगति से अवगत कराया। समीक्षा के दौरान उद्यान, तकनीकी शिक्षा, एनिमल हसबेंडरी सहित विभिन्न विभागों की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। एडीएम संगीता गौतम ने संबद्ध अधिकारियों को दो दिन में उनके विभाग से संबंधित एमओयू को लेकर डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा...