बागपत, मई 14 -- डीएम अस्मिता लाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अप्रैल माह में खराब रैंकिंग वाले विभागों की कड़ी फटकार लगाई और टॉप-10 में स्थान लाने के निर्देश दिए। निपुण परीक्षा, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, पीएम सूर्य घर योजना, फैमिली आईडी व सूक्ष्म उद्योग विभाग की खराब रैंकिंग पर संबंधित अधिकारियों को सचेत किया गया। डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अधिक लोगों को लाभ दिलाने पर जोर दिया। सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूरा करने को कहा। इसके साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में डीएम ने खेल सुविधाएं बढ़ाने, स्विमिंग पूल की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ब...