प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान की हकीकत खंगालने के लिए गुरुवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी ने सदर और पट्टी तहसील के कई प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लेकर पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं। किसी तरह की लापरवाही अथवा अनियमितता मिलने पर जवाबदेही तय की जाएगी। गुरुवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी ने तहसील सदर के प्राथमिक विद्यालय जहनईपुर, प्राथमिक विद्यालय रूपापुर व मॉडल प्राथमिक विद्यालय सगरा और तहसील पट्टी के प्राथमिक विद्यालय रूदापुर व पीएमश्री कम्पोजिट स्कूल गहरीचक का निरीक्षण किया। डीएम ने बीएलओ से घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने की स्थिति और मतदाताओं से सम्पर्क की प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होंन...