हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- हल्द्वानी। डीएम वंदना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में परियोजना समन्वयन समिति द्वारा एडीबी सहायतित परियोजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने नरीमन चौराहे से तीनपानी व कालाढूंगी चौराहे से कठघरिया चौराहे में सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ, यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, पार्किंग आदि कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। डीएम ने नैनीताल रोड स्थित विभिन्न पार्कों का विकास, डिवाइडर का चौड़ाई समान रखने, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा स्टैंड का प्रावधान करने आदि को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने देवखड़ी नाले का कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...