बागपत, जुलाई 29 -- डीएम अस्मिता लाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर योजना के सफल क्रियान्वयन के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठेक की। उन्होंने परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जितने भी वेंडर्स कार्य कर रहे हैं, उन्हें कार्य क्षेत्र आवंटन किया जाए। योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। जो वेंडर्स अच्छा कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाए। इस कार्य में बिजली विभाग, बैंक और नेडा विभाग आपस में टीम के रूप में कार्य करें। रैंकिंग खराब आने पर संबंधित विभाग को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीएम पंकज वर्मा, यूपी नेडा प्रभारी प्रमोद भूषण शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत समेत काफी अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...