सासाराम, सितम्बर 4 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम उदिता सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर रोक सूची से संबंधित मामलों पर सुनवाई की। कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में लोक भूमि रोक सूची से हटाने के लिए निरंतर बैठक की जा रही है। संबंधित लोक भूमि को रोक सूची से हटाने के लिए संबंधित सीओ व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के प्रतिवेदन, अनुशंसा के आधार पर संबंधित भूमि को बैठक में जांचोपरांत रोक सूची से हटाने की कार्रवाई की जाती रही है। गुरूवार को जिसमें कुल 04 मामले में सुनवाई की गयी। जिसमें दो मामले का निष्पादन किया गया तथा दो मामले में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सासाराम से प्रतिवेदन की मांग की गयी। इस प्रकार वर्ष 2025 में अबतक कुल 12 मामलों को लोक भूमि रोक सूची से हटाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...